गिरिडीह में पुलिस हिरासत से फरार हुए अपराधियों समेत 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Thursday, Jun 10, 2021-02:12 PM (IST)

गिरिडीहः गिरिडीह जिले की नगर थाना पुलिस ने वर्षों से फरार तीन अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया जिनमें पुलिस हिरासत से फरार एक अपराधी मोहम्मद परवेज उर्फ खट्टा भी शामिल है।

पुलिस निरीक्षक आर एन चौधरी ने बताया कि आज नगर थानाक्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में छापामारी करके एक दर्जन कांडों में आरोपी शातिर अपराधी मोहम्मद परवेज उर्फ खट्टा को गिरफ्तार कर लिया गया जो वर्ष 2008 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक अन्य अपराधी सैलाब कुरेशी को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस अपराधी की वर्ष 2010 से लेकर कई मामलों में तलाश थी।

पुलिस ने एक अन्य फरार आरोपी सनी यादव को धोबिया गली तिरंगा चैक से गिरफ्तार किया। पुलिस इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने बताया कि तीनों ऐसे अपराधी हैं जो क्षेत्र में विधि व्यवस्था को खराब कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि इन तीनों की गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

static