Bokaro News: बोकारो में कुख्यात चोर गिरफ्तार, एक किलो चांदी के पायल समेत लूट का सामान बरामद
Wednesday, Jan 07, 2026-06:40 PM (IST)
Bokaro News: झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो पुलिस ने शहर का कुख्यात चोर बबलु राम उफर् भाटिया को गिरफ्तार कर लूट का एक किलो चांदी के पायल बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अपराधी बोकारो मे बड़ी चोरी की योजना बना रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया। दल ने कोर्ट के बाहर घूमते आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में उसने कई चोरियों की बात कबूल की और निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बबलु राम उफर् भाटिया (30 वर्ष), पुत्र स्व. राजू राम, निवासी कथारा बाजार सब्जी मंडी, डोमपाड़ा, थाना बीटीपीएस, बोकारो का रहने वाला है।
आरोपी के पास के कब्जे से एक लेनेवो लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, 9 जोड़ी चांदी के पायल (वजन लगभग एक किलोग्राम) और ताला-अलमारी तोड़ने वाले लोहे के औजार बरामद किया गया।

