बोकारो मेडिकेंट अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

Friday, Jan 02, 2026-10:50 AM (IST)

Bokaro News: झारखंड में बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में अवस्थित मेडिकेंट अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोमिया प्रखंड के करमाटांड निवासी खेदन राजवार की पत्नी जमनी देवी की सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के लोहांचल स्थित मेडिकेंट अस्पताल में 15 दिनों से चल रहे इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों के अनुसार, जमनी देवी को सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (सीसीएल) अस्पताल से रेफर कर मेंडिकेंट अस्पताल लाया गया था। मरीज की हालत पहले सामान्य थी, लेकिन अस्पताल में समुचित इलाज नहीं हुआ। जब परिजन मरीज को कहीं और ले जाने की बात करते, तो डॉक्टरों ने मना कर दिया और कहा कि यहां स्थिति में सुधार हो रहा है। इलाज के दौरान परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई और भारी बिल थमा दिया गया।

परिजनों के अनुसार, आज अचानक अस्पताल के चिकित्सक ने मौत की सूचना दी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा मचा दिया। खेदन राजवार ने बताया कि उनका जीजा सीसीएल कर्मचारी है और उसकी पत्नी का रेफर इसी आधार पर किया गया था। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। हंगामे को किसी तरह शांत कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। अस्पताल प्रशासन ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static