बाबा बैद्यनाथ और पार्वती मंदिर के गुंबद से उतारे गए पंचशूल, हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

3/7/2024 10:56:24 AM

Deoghar (विजय सिन्हा): देवघर (Deoghar) बाबा नगरी के परंपराओं के अनुसार बीते बुधवार को बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के गुंबद से पंचशूल को उतार गया। इस दौरान भंडारियों द्वारा दोनों मंदिरों के पंचशूल को उतार कर मिलान कराया गया।

PunjabKesari

इस दौरान बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दोनों पंचशूलों को मिलन करते हुए अपने कंधे पर लेकर बाबा मंदिर कार्यालय पहुंचे। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचशूल को स्पर्श करने एवं माथे से लगाने से लेकर होड मचाते रहे। वहीं बाबा और पार्वती मंदिर के ध्वज को संधि विच्छेद किया गया। इसमें लगे ध्वजा को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने को लेकर श्रद्धालुओं में आपाधापी मची रही।

PunjabKesari

मौके पर देवघर उपायुक्त विशाल सागर एवं एसडीओ देवघर उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि यहां की परंपरा के अनुसार शिवरात्रि के 2 दिन पूर्व बाबा और माता पार्वती मंदिर के गुंबद से पंचशूल को उतारा जाता है और पुण्य दूसरे दिन पूजा- अर्चना कर स्थापित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static