पलामूः पिता के धन को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

Monday, Jan 10, 2022-02:11 PM (IST)

मेदिनीनगरः पलामू जिले में कथित तौर पर पिता के धन को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू से हत्या कर दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना मेदिनीनगर ग्रामीण थानान्तर्गत सिंगरा कला गांव में कल रात हुई, जहां इन्द्रजीत यादव ने अपने बड़े भाई यमुना यादव की चाकू मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना स्थल पर पहुंचे थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि मारे गये व्यक्ति के पिता हृदयानंद यादव की भारतीय खाद्य निगम में नौकरी के दौरान 2002 में मृत्यु हो गई थी और अनुकंपा के आधार पर छह भाइयों में सबसे बङे भाई को नौकरी मिली थी।

उन्होंने बताया कि पिता के धन को लेकर इनके बीच हमेशा झगड़ा होता था। जिसके परिणामस्वरूप यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static