पलामू पुलिस ने TSPC के तीन उग्रवादी किए गिरफ्तार, एके-47 राइफल सहित कई हथियार बरामद

Tuesday, Oct 29, 2024-02:38 PM (IST)

पलामू: पलामू पुलिस को नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 टीएसपीसी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। 

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पलामू एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पलामू एसपी को सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन-चार सदस्य हथियारों के साथ पांकी थाना अन्तर्गत कारीमाटी जंगल के आसपास घूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारीमाटी जंगल में घेराबंदी कर तीनों टीएसपीसी नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा ,83 जिंदा गोली, मोबाइल और पर्चा भी बरामद किया गया है। 

एसपी ने बताया कि तीनों नक्सलियों का आपराधिक इतिहास रहा है। पकड़े गए नक्सलियों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान संतु उर्फ शैलेंद्र, प्रेम गंझू, हेमंत उर्फ सरवन के रूप में हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static