Jharkhand: बाइक पर सवार होकर जा रहे थे जीजा-साला, काल बनकर सामने आया अज्ञात वाहन; यूं छीन ले गया एक की जिंदगी
Tuesday, Oct 21, 2025-01:49 PM (IST)
Palamu News: झारखंड के पलामू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल सोमवार देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम रामगढ़ गांव में पुरानी नेशनल हाईवे 98 पर शिव मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान गहरिया निवासी राकेश कुमार यादव के रुप में हुई है। वहीं घायल की पहचान सुरेंद्र यादव के रुप में हुई है। रिश्ते में दोनों जीजा साला लगते है। बताया जा रहा है कि साला राकेश कुमार यादव दीपावली की शाम बाइक पर सवार होकर अपने जीजा सुरेंद्र यादव के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहन काफी दूरी तक राकेश कुमार यादव को घसीटता लेता गया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जीजा सुरेंद्र यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेंद्र का इलाज जारी है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

