पाकुड़ः वज्रपात की चपेट मे आने से 5 लोगों की मौत, गांव में छाया मातम

6/11/2020 2:15:39 PM

पाकुड़ः झारखंड के पाकुड़ जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है जहां वज्रपात होने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया। फिलहाल बीडीओ ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, घटना पाकुड़ जिले के महेशपुर थानाक्षेत्र की है। बुधवार शाम को बारिश हो रही थी। उसी दौरान महेश सोरेन बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ा था। उसी समय आसमान से बिजली आम के पेड़ पर गिरी और पेड़ गिर गया जिसके बाद महेश सोरेन घायल हो गया। वहीं साथ ही वहां मौजूद तीन अन्य बच्चों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सिमलढाप गांव में मछली पकड़ने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम छा गया, साथ ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static