कोडरमा: बारिश के कारण राजधानी सहित अन्य गाड़ियों का परिचालन घंटों रहा बाधित
Tuesday, Jul 04, 2023-08:43 AM (IST)

कोडरमाः झारखंड के कोडरमा जिले में जारी बारिश के कारण राजधानी समेत कई रेलगाड़ियों का परिचालन घंटों बाधित रहा। रेल सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि तड़के करीब तीन बजे से जारी भारी बारिश की वजह से गया-कोडरमा रेलखंड के घाट सेक्शन के बसकटवा स्टेशन में आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (12876) रुक गई।
अत्यधिक बारिश और चढ़ाई होने के कारण गाड़ी आगे चल नहीं पा रही थी। इसकी सूचना मिली तो परिचालन सुचारू करने के लिए रेल अधिकारी रेस हुए। नीलांचल एक्सप्रेस के रुक जाने के कारण कुछ ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ा, जबकि डाउन लाइन पर परिचालन तीन घंटे तक बाधित रहा। रेल सूत्रों के अनुसार, 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस गया से रात 2:55 बजे खुलने के बाद घाट सेक्शन के बसकटवा स्टेशन के पास पहुंची। यहां काफी बारिश के कारण किलोमीटर 417/12 के पास 3:35 बजे ट्रेन रूक गई. ज्यादा चढ़ाई होने के कारण गाड़ी आगे चल नहीं पा रहा थी। ऐसे में लोको पायलट ने गाड़ी को आगे चलाने के लिए कंट्रोल रूम से बैंकर (इंजन) लगाने की मांग की। सुबह करीब 5:50 बजे ट्रेन में बैंकर लगाकर परिचालन को सुचारू किया गया।
नीलांचल एक्सप्रेस के रुकने के कारण उसके पीछे चल रही गाड़ी संख्या 12314 नई-दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पहाड़पुर स्टेशन पर सुबह 4:40 से 7:08 बजे तक, गाड़ी संख्या 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस टनकुप्पा स्टेशन पर 6:11 से 7:11 बजे तक और गाड़ी संख्या 20818 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस बंधुआ स्टेशन पर 6:19 से 6:24 बजे तक खड़ी रही। इसके अलावा दर्जन भर मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।