ऑनलाइन गेमिंग की लत ने ली जान, कोडरमा में 20 वर्षीय युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
Saturday, Jan 31, 2026-01:47 PM (IST)
Koderma News: झारखंड के कोडरमा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। ऑनलाइन गेमिंग की लत और मानसिक तनाव के कारण एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
20 वर्षीय युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
जिले के झुमरी गांव में रहने वाले 20 वर्षीय मोहित यादव ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक मोहित लंबे समय से ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और इसी वजह से मानसिक दबाव में रहता था। बीती रात मोहित ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के चचेरे भाई दीपक कुमार यादव ने बताया कि मोहित पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। ऑनलाइन गेमिंग को लेकर वह अक्सर तनाव में रहता और बेचैन नजर आता था। परिवार का मानना है कि इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया। मोहित के पिता पेशे से ट्रक चालक हैं और काम के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर रहते हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

