Hazaribagh News: पत्नी को परीक्षा दिलाने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी; घर में छाया मातम

Friday, Jan 23, 2026-02:04 PM (IST)

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा हरली कॉलेज के पास हुआ, जहां एक सवारी गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी।

आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़
जिले के दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत हरली कॉलेज मोड़ के पास गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में अरुण कुमार नामक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मृतक अरुण कुमार टाटीझरिया थाना क्षेत्र के टटगांवा गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र थे। जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार अपनी पत्नी को सेमेस्टर चार की परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल (JH-02 PH-8060) से हजारीबाग जा रहे थे। इसी दौरान हरली कॉलेज के पास एक सवारी गाड़ी (JH-02S-6919) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस देर से पहुंचने के कारण राहगीरों की मदद से दोनों को निजी वाहन से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अरुण कुमार की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद सवारी गाड़ी का चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि अरुण कुमार चार बहनों में इकलौते भाई थे। उनकी शादी जुलाई 2025 में हजारीबाग के सरोनी में हुई थी। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static