Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में एक करोड़ रुपये की अफीम जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

Friday, Jan 23, 2026-05:44 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक करोड़ रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गई है और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को लोहा सिंघाना थाना क्षेत्र के कोलगाटी के पास एक मोटरसाइकिल को रोका और उस पर लदी अफीम को जब्त कर लिया। अनुमंडल पुलिस अधिकारी(एसडीपीओ)- मुख्यालय अमित कुमार आनंद ने बताया तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 20.5 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है।

आनंद ने बताया कि इसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है।'' उन्होंने कहा, ‘‘तीनों आरोपी चतरा जिले के रहने वाले हैं। मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static