दिशोम गुरु के जन्म जयंती पर CM हेमंत ने पिता को नम आंखों से किया याद, लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट
Sunday, Jan 11, 2026-12:43 PM (IST)
Ranchi News: आज यानी रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन है। वहीं, इस खास मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता को याद किया है। सीएम हेमंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने पिता के संघर्षों को याद करते हुए उन्हें अपना सबसे बड़ा प्रेरणास्रोत बताया।
"बाबा ने पूरे जीवन अन्याय के सामने कभी सिर नहीं झुकाया"
सीएम हेमंत ने लिखा, "आज, मेरे बाबा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की जन्म जयंती है। यह मेरे लिए महज एक महान नेता का जन्मदिन नहीं है, बल्कि उस पिता की याद है जिन्होंने मुझे जीवन जीने की कला सिखाई, संघर्ष करना सिखाया और सबसे महत्वपूर्ण, बिना झुके अपनी गरिमा, मूल्यों और सच्चाई पर अडिग रहना सिखाया।" सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा, "बाबा ने पूरे जीवन अन्याय के सामने कभी सिर नहीं झुकाया। उन्होंने जल, जंगल, जमीन और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। मैंने उन्हें कई बार थका हुआ देखा, लेकिन टूटते कभी नहीं देखा। उनकी वो अटूट इच्छाशक्ति और दृढ़ता आज भी मेरे अंदर जीवित है।"
"आपके दिए आदर्शों पर मैं जीवन भर चलता रहूंगा"
सीएम हेमंत ने लिखा, "एक पुत्र के नाते मैंने उनसे सादगी सीखी, मुश्किलों से कभी पीठ न दिखाने का साहस सीखा और सत्ता को हमेशा जन-सेवा का माध्यम मानना सीखा। बाबा, आपके दिखाए मार्ग पर, आपके दिए आदर्शों पर मैं जीवन भर चलता रहूंगा, चाहे कितनी भी चुनौतियां आएं। जय झारखंड! जय दिशोम गुरु! आपकी स्मृति हमेशा अमर रहे।"
बता दें कि आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 82वीं जन्मदिन है। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित नेमरा, धोरधोरा और आसपास के गांव के लोग ‘बाबा’ की कमी को महसूस कर रहे हैं। नेमरा में दिशोम गुरु के जन्म की कई यादें में आज भी जिंदा हैं। उनके निधन के बाद उनका ये जन्मदिन उनके बिना मनाया जाएगा।

