OMG: बंद खदान में परिजनों के साथ स्नान करने गई थी 9 साल की बच्ची, डूबने से हुई मौत

Friday, Jun 09, 2023-07:49 PM (IST)

Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले (Giridih) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पत्थर खदान में डूबने से 1 बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत
मामला जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनाडीह गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि 9 वर्षीय मृतक बच्ची अपनी दादी के साथ अपने मौसा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। शुक्रवार की सुबह वह परिजनों के साथ स्नान करने के लिए खदान गई हुई थी। इस दौरान वह डूब गई। बच्ची के डूबने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरा मच गई।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
मामले में हीरोडीह थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि दोपहर में शव को खदान से बाहर निकाल लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static