झारखंड में 15 अगस्त तक पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करेगी हेमंत सरकार

6/27/2022 9:42:57 AM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को घोषणा की कि राज्य सरकार के मौजूदा कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना 15 अगस्त तक फिर से शुरू की जाएगी। पुरानी पेंशन योजना को एक अप्रैल 2004 को समाप्त कर दिया गया था और उसके स्थान पर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शुरू की गयी थी।

सोरेन ने ‘नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम' (एनएमओपीएस) की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित ‘पेंशन जयघोष महासम्मेलन' को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘झारखंड सरकार सभी वर्गों के लोगों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है। पंद्रह अगस्त तक राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को शुरू करने के लिए प्रयास जारी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static