अब मुर्दा खोलेगा सारे राज! मासूम के शव को कब्र से निकाला गया बाहर, हत्या की आशंका पर होगा पोस्टमार्टम

Sunday, Jun 01, 2025-02:48 PM (IST)

Koderma News: झारखंड के कोडरमा में आज यानी रविवार को एक बच्चे के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मृतक बच्चे की मौत दुर्घटना थी या हत्या।

दरअसल, 18 मई को 4 वर्षीय मृतक प्रतीक की मौत हुई थी। कहा गया था कि प्रतीक की मौत घर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से हुई है और परिजनों ने उसे गांव के श्मशान घाट में दफना दिया था, लेकिन अब परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चे की हत्या हुई है। परिजनों ने गांव के ही इंद्रदेव साव पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद के चलते इंद्रदेव साव ने जानबूझकर प्रतीक की हत्या की है। वहीं, इंद्रदेव साव का कहना है कि उसे और उसकी पत्नी को अंधविश्वास की आड़ में फंसाया जा रहा है। इंद्रदेव साव ने कहा कि घटना के बाद उसे पंचायत में बुलाकर प्रताड़ित किया गया और उस पर बच्चे की मौत का आरोप लगाया गया।

इंद्रदेव ने बताया कि उसे और उसकी पत्नी को जबरन बरही (हजारीबाग) ले जाया गया, जहां उन्हें दो अलग-अलग ओझा और भगत के पास ले जाया गया। वहां यह कहा गया कि दोनों पर प्रेतात्मा का साया है, जिससे प्रतीक की मौत हुई। वहीं, इंद्रदेव ने पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा की मांग की। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मृतक बच्चे की मौत दुर्घटना थी या हत्या। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static