झारखंड में अब कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मिलेगा फ्री में स्कूल बैग, प्रत्येक बैग की कीमत होगी 140 से 160 रुपये

3/17/2024 10:38:07 AM

 Ranchi: बीते शनिवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 53 प्रस्तावों पर मुहर लगी। चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकारी स्कूलों में कक्षा 1-8 तक पढ़ने वाले 37 लाख से अधिक छात्रों को स्कूल बैग उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि झारखंड के सरकारी स्कूलों के आठवीं कक्षा तक के 37.70 लाख बच्चों को सरकार साल में एक बार मुफ्त में स्कूल बैग देगी। इस पर सालाना 57.06 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 140 रुपए, तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए 150 रुपए और छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए 160 रुपए की दर से बैग खरीदे जाएंगे।

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि "कक्षा 1 से  8 के सभी छात्रों को सालाना स्कूल बैग उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक बैग की कीमत 140 रुपये से 160 रुपये तक होगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static