कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद बौखलाया नक्सली संगठन, 22 जनवरी को झारखंड बंद का किया ऐलान

Saturday, Jan 21, 2023-12:21 PM (IST)

गिरिडीह: भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी मेंबर व 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है, जिसके चलते नक्सली संगठन ने कल यानी 22 जनवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड बंद का ऐलान किया है।

22 जनवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड बंद
संगठन के झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 13 जनवरी को पुलिस ने डुमरी के लुसियो गांव से कृष्णा हांसदा (सौरभ) और एक अन्य साथी तथा देवघर जिला के जसीडीह थाना अंतर्गत चपरिया गांव से रेनुका मुर्मू को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पार्टी की गोपनीयता को खुलवाने के लिए पूछताछ के नाम पर उन्हें अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। भाकपा माओवादी संगठन का कहना है कि दोनों सदस्यों की गिरफ्तारी व बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में 22 जनवरी को 24 घंटे का झारखंड बंद का आह्वान करती है। आजाद ने बंद सफल बनाने की अपील की है और कहा है कि एंबुलेंस, दूध, पानी, पेपर, मेडिकल अस्पताल आदि सेवा बंद से मुक्त रखी जाएगी।

अलर्ट मोड में पुलिस 
वहीं, कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पारसनाथ के तराई वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं नक्सली बंदी को लेकर झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां पर तैनात सुरक्षा इंचार्ज एसआई अमूल कुमार सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को नक्सलियों के बंद को लेकर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ग्रामीणों से लगातार संवाद किया जा रहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static