प्राकृतिक आपदाएं बनी काल: पिछले 3 महीनों में अलग-अलग घटनाओं में 431 से अधिक लोगों की मौत
Friday, Aug 08, 2025-12:39 PM (IST)

रांची: झारखंड में पिछले 3 महीनों में बिजली गिरने और डूबने समेत विभिन्न आपदाओं में 431 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इनमें से 180 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई जबकि 161 लोगों की मौत डूबने से हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया, ‘‘झारखंड में 1 मई से 31 जुलाई के बीच विभिन्न आपदाओं में कुल 431 लोगों की मौत हुई।'' शर्मा ने बताया कि 80 लोगों की मौत सर्पदंश से, 9 की भारी बारिश से तथा एक व्यक्ति की बाढ़ से हुई। झारखंड में 17 जून से भारी बारिश हो रही है, जिससे जान-माल और फसलों को नुकसान पहुंचा है।