कोरोना को लेकर सांसद संजय सेठ ने स्थगित किए सार्वजनिक कार्यक्रम

4/11/2021 3:22:25 PM

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। सेठ ने शनिवार को रांची समेत पूरे राज्य की जनता से सतकर्ता बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।

रांची में कोरोना भयावह रूप धारण कर चुका है। लोगों के संक्रमित होने और मौत होने की दर्दनाक खबरें आने लगी हैं, ऐसे में हमें बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। सांसद ने कहा कि सरहुल, रामनवमी, चैती नवरात्र आदि आने वाले हैं। कोरोना से बचना भी है और त्यौहार भी मनाने हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम सतकर्ता बरतते हुए त्योहार मनाएँ। अपने-अपने घरों में ही पूजा करें। सरकार के निर्देश का पालन करें।

अपने और अपनों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील हों। अगले सूचना तक उन्होंने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं और इसकी सूचना क्षेत्र की जनता तक पहुंचा दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static