पर्यटन, कृषि, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सोना देवी विश्वविद्यालय और थाईलैंड के बीच M0U

Saturday, May 20, 2023-02:33 PM (IST)

Jamshedpur: झारखंड में घाटशिला के सोना देवी विश्वविद्यालय (एसडीयू) और थाईलैंड सरकार के बीच पर्यटन, कृषि और मत्स्य पालन क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए बीते शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन पर एसडीयू के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह और कोलकाता में रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास की प्रभारी अचारापन यवप्रपास ने हस्ताक्षर किए। इस समारोह में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त निजी विश्वविद्यालय की शुरुआत की गई। प्रभाकर सिंह ने कहा कि यह अगले महीने से काम करना शुरू कर देगा। यवप्रपास ने कहा कि समझौता ज्ञापन के अनुसार एसडीयू और थाईलैंड के विश्वविद्यालयों के छात्र विनिमय कार्यक्रमों में भाग लेंगे क्योंकि दोनों देशों में पर्यटन, कृषि और मत्स्य पालन क्षेत्रों में विकास की प्रबल संभावना और क्षमता है।

सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय नयी और अत्याधुनिक विशेषज्ञता पेश करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम और बीएससी (सामान्य और ऑनर्स कोर्स), बीबीए और एमबीए के अलावा कृषि और मत्स्य पालन में 4 साल का बीएससी पाठ्यक्रम, कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक और परास्नातक, बी फार्मा और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम भी होंगे।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static