MNREGA Worker: मनरेगा श्रमिकों की बढ़ने जा रही मजदूरी, हेमंत सरकार के इस फैसले से मजदूरों में खुशी की लहर

Wednesday, Feb 26, 2025-05:24 PM (IST)

MNREGA Worker: हेमंत सरकार ने झारखंड के मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का फैसला लिया है। झारखंड सरकार के इस फैसले से मजदूरों में खुशी की लहर है। नए मानक के तहत अब मनरेगा को 73 सीएफटी मिट्टी खुदाई के बजाय 53 सीएफटी पर मजदूरी का भुगतान किया जाएगा, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह मानक 48 सीएफटी है।

दरअसल, राष्ट्रीय स्तर पर 48 सीएफटी मिट्टी खुदाई पर मजदूरी मिलती है। केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बाद झारखंड के मजदूरों को थोड़ी राहत मिलेगी और ज्यादा मजदूरी के लिए उन्हें पलायन नहीं करना होगा। झारखंड में मनरेगा के तहत काफी कम मजदूरी दी जाती थी। इस वजह से झारखंड के मजदूर पलायन करने को मजबूर थे।

बता दें कि वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा मनरेगा मजदूरों को 245 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान किया जाता है और झारखंड की सरकार इसके अतिरिक्त 27 रुपये प्रदान करती है। ऐसे में मनरेगा श्रमिकों को दिन के कुल 272 रुपये का भुगतान किया जाता है। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्र सरकार से कम से कम 350 रुपये मजदूरी तय करने की अपील की है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी के नये दर को सहमति प्रदान कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static