Telangana Tunnel Accident: CM हेमंत के आदेश पर टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों को हवाई जहाज से भेजा गया तेलंगाना

Tuesday, Feb 25, 2025-09:06 AM (IST)

Srisailam Tunnel Accident: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश पर तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखण्ड के श्रमिकों के परिजनों को लेकर पदाधिकारी तेलंगाना गए। गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में चार परिवारों के एक-एक सदस्य, पुलिस अधिकारी और गुमला जिला प्रशासन का कर्मी बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से तेलंगाना भेजा गया। वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 

NDRF की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। नियंत्रण कक्ष ने एडिशनल लेबर ऑफिसर , नागरकुरनूल एवं फंसे हुए झारखण्ड के श्रमिकों के साथ तेलंगाना गए अन्य श्रमिकों से संपर्क किया है। श्रमिकों ने बताया कि वे जयप्रकाश एसोसिएट्स के अंतर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल प्रोजैक्ट में कार्य कर रहें हैं। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना प्रशासन एवं वहां मौजूद अन्य श्रमिकों के साथ निरंतर संपर्क में है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा किए जा रहे बचाव कार्यों की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है। गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में गई टीम भी वहाँ पहुँच कर नियंत्रण कक्ष को वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा।

बता दें कि तेलंगाना (Telangana) के नगरकुरनूल में शनिवार से श्रीशैलम की निर्माणाधीन सुरंग की छत गिरने से 8 मजदूर फंसे हुए हैं। टनल में फंसे हुए आठ श्रमिकों में से 4 झारखंड के हैं। चारों मजदूर गुमला जिले के रहने वाले हैं। टनल में झारखंड के गुमला के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के श्रमिक भी फंसे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static