Telangana Tunnel Accident: टनल में फंसे मजदूरों के लिए CM हेमंत ने की कामना, तेलंगाना के मुख्यमंत्री से किया ये आग्रह

Sunday, Feb 23, 2025-11:46 AM (IST)

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना (Telangana) के नागरकुरनूल जिले में बीते शनिवार को श्रीशैलम की निर्माणाधीन सुरंग की छत गिरने से हादसा हो गया है जिसमें 8 मजदूर फंस गए, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टनल में फंसे हुए आठ श्रमिकों में से 4 झारखंड के बताए जा रहे हैं।

CM हेमंत ने श्रमिकों के रेस्क्यू को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना की है। साथ ही श्रमिकों के रेस्क्यू को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से तेलंगाना प्रशासन से निकट संपर्क स्थापित करने और हर संभव मदद के लिए कहा है। साथ ही सीएम सोरेन ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से भी श्रमिकों के सुरक्षित रेस्क्यू हेतु आग्रह किया है कि वे झारखंड के श्रमिक समेत अन्य राज्यों के भी सभी श्रमिकों को रेस्क्यू मदद पहुंचाएं। 

सीएम हेमंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर कहा ''तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है। तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री श्री ए रेवंत रेड्डी जी से आग्रह है कि टनल हादसे में हर संभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें। मैं मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। झारखंड सरकार, तेलंगाना सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर हर पल की जानकारी ले रही है तथा हर जरूरी मदद पहुंचाने के लिए तैयार है।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static