New Delhi Stampede: CM हेमंत ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था को लेकर किया कटाक्ष

Sunday, Feb 16, 2025-12:47 PM (IST)

New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हैं। घायलों में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही स्टेशन पर अव्यवस्था को लेकर कटाक्ष भी किया।

CM हेमंत ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण हुई कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर सुनकर मन अत्यंत आहत है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। भगदड़ में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी है जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा और ये पता किया जाएगी कि अफरा तफरी क्यों मची। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static