Bag Free Day in Schools: झारखंड में अब स्कूली बच्चों का बोझ होगा कम, हेमंत सरकार ने विद्यालयों में ''बैग फ्री डे'' लागू करने का लिया फैसला

Wednesday, Feb 26, 2025-04:46 PM (IST)

Bag Free Day in Schools: झारखंड में स्कूली बच्चों (Students) के बैग (Bag) का बोझ कम करने के उद्देश्य से हेमंत सरकार (Hemant Soren) ने नई पहल शुरू करने का फैसला किया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में बैग फ्री डे लागू करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों के कंधे से स्कूली बैग का बोझ कम हो सके।

'बैग फ्री डे' पर कराई जाएंगी ये गतिविधियां

जानकारी के मुताबिक यह योजना कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए लागू की जाएगी। प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 10 “बिना बैग के दिन” होंगे। यह नियम अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में लागू किया जाएगा। हालांकि, इसे किस दिन मनाया जाएगा, यह तय करने की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की होगी। कहा जा रहा है कि छात्रों पर बैग का बोझ कम करने और उन्हें तनाव मुक्त रखने के लिए यह योजना लागू की जा रही है। बैग फ्री डे पर बागवानी, नृत्य, गायन, अभिनय, खेती, क्राफ्टिंग, पेंटिंग और व्यावसायिक गतिविधियां कराई जाएंगी। इससे छात्रों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

सरकार का उद्देश्य है कि नो बैग डे पर बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई से इतर कुछ नया सिखाया जाए। इसमें सांस्कृतिक, अतिरिक्त पाठ्यक्रम और व्यावसायिक गतिविधियां शामिल होंगी। शुरुआत में गिरिडीह के 150 स्कूलों को इस योजना में शामिल किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static