झारखंड में गुटखा और पान मसाला बैन, बेचने व खाने पर होगी सख्त कार्रवाई; हेमंत सरकार ने की राज्य को गुटखा मुक्त बनाने की पहल

Wednesday, Feb 19, 2025-12:48 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड में आज यानी बुधवार से गुटखा और पान मसाला (Gutkha and Pan Masala) की बिक्री पर बैन लग गया है। इसे लेकर आदेश जारी हुआ है। गुटखा बेचने और खाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

1 साल लिए गुटखा और पान मसाला पर लगाया गया बैन

गुटखा और पान मसाला पर अधिसूचना निर्गत होने की तारीख से 1 साल लिए बैन लगाया गया है। नये आदेश के तहत झारखंड में अब गुटखा बेचना और इसका सेवन दोनों अपराध होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 30 (2) (ए) और खाद्य सुरक्षा एवं मानक (बिक्री पर प्रतिषेध एवं प्रतिबंध) विनियम, 2011 के विनियम 2, 3 और 4 के अंतर्गत आदेश जारी किया गया है। जन स्वास्थ्य के हित में इस आदेश के जारी होने की तिथि से यह प्रतिबंध लागू रहेगा। इस अधिसूचना को आम जनता की जानकारी और उन्हें इस आदेश के प्रति जागरूक करने के लिए मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश दिये गये हैं। 

झारखंड सरकार ने की राज्य को गुटखा मुक्त बनाने की पहल

झारखंड सरकार की ओर से सरकारी मुद्रणालय, डोरंडा के नोडल पदाधिकारी को (ई-गजट) प्रकाशित करने के लिए अधिसूचना की मूल प्रति भेजी गयी है ताकि इसे आदेश के रूप में अन्य विभागों के बीच भी लागू कराया जा सके। वहीं, झारखंड को गुटखा मुक्त बनाने की पहल स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि राज्य में गुटखा पर प्रतिबंध लगेगा क्योंकि राज्य में कैंसर फैलने का सबसे बड़ा कारण गुटखा बना हुआ है। इसकी वजह से युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static