भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, 12 हजार रिश्वत लेते मनरेगा बीपीओ रंगे हाथ धर दबोचा
Tuesday, Mar 25, 2025-04:06 PM (IST)

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानें क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शख्स की पहचान 50 वर्षीय शिव शंकर राम के रूप में हुई है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शिव शंकर राम को डोभा निर्माण का काम मिला था। वहीं इस काम को शुरू करने के लिए जब शिव शंकर राम बीपीओ प्रभु कुमार के पास गए तो उन्होंने उनसे 12000 रुपये रिश्वत की डिमांड कर दी। शिव शंकर राम यह रकम देने में असमर्थ था तो उसने पलामू एसीबी टीम को इसकी सूचना दी।
एसीबी ने योजना बनाकर रंगे हाथों दबोचा
वही एसीबी ने बीपीओ प्रभु कुमार को रंगे हाथों धर दबोचने के लिए योजना के तहत जाल बिछाया, जैसे ही प्रभु कुमार ने रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम आरोपी को अपने हिरासत में लेकर आगे की कारर्वाई शुरू कर दी है।