बोकारो में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार; इस मामले में मांग रहा था घूस
Tuesday, Mar 25, 2025-10:42 AM (IST)

बोकारो: झारखंड में बोकारो - धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बोकारो के गोमिया अंचल के हल्का कर्मचारी ललन कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भूमि संबंधित काम के लिए मांगी थी 20,000 रुपए रिश्वत
एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक सहदेव साव ने बताया कि शिकायत मिली थी कि बोकारो के गोमिया अंचल के कर्मचारी ललन कुमार भूमि के रिकॉर्ड में सुधारने और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के एवज में एक रैयत से 20,000 रुपए की मांग की थी।
एसीबी ने योजना बनाकर रंगे हाथों दबोचा
रैयत यह रकम देने में असमर्थ था और उसने धनबाद एसीबी टीम को इसकी सूचना दी। योजना के तहत टीम ने जाल बिछाया, जैसे ही ललन कुमार ने रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक सहदेव साव ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम आरोपी को अपने हिरासत में लेकर आगे की कारर्वाई शुरू कर दी है।