झारखंड सरकार की इस योजना के तहत B.Tech की छात्राओं को हर साल मिलते हैं 30 हजार रुपए, जल्द उठाएं लाभ

Saturday, Mar 15, 2025-04:55 PM (IST)

Manki Munda Scholarship Scheme: झारखंड सरकार द्वारा लगातार कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, विवाह सहायता योजना आदि शामिल हैं, लेकिन सरकार द्वारा लागू मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना (Manki Munda Scholarship Scheme) के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। 

कौन कर सकता है आवेदन

मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का लाभ बीटेक करने वाली छात्राओं को मिलता है। इस योजना के तहत छात्राओं को हर साल 30 हजार रुपये दिया जाता है। वहीं, डिप्लोमा करने वाली छात्राओं को सलाना 15 हजार रुपये मिलता है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका को झारखंड की स्थायी निवासी होना जरूरी है, छात्रा बीटेक के द्वितीय, तृतीय या चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत हो, पहले से किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही छात्रा इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी, छात्रा को पिछले वर्ष में बिना किसी बैक पेपर के न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है, परिवार की कुल वार्षिक आय 8,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, छात्रा को झारखंड राज्य में स्थित स्कूलों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होगा, लेटरल एंट्री के लिए, 10वीं के साथ डिप्लोमा/आईटीआई/बीएससी परीक्षा झारखंड के मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, डिप्लोमा करने वाली छात्राओं को भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है।

कैसे करें आवेदन 

छात्राओं को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट जाकर आवेदन करना होगा। आय प्रमाण पत्र या वैध राशन कार्ड, पिछले वर्ष के सेमेस्टर की मार्कशीट, 10वीं और 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा के प्रमाण पत्र, डिप्लोमा/आईटीआई/बीएससी प्रमाण पत्र (केवल लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए), छात्रा द्वारा लिखा हुआ आवेदन पत्र अपलोड कर विभागाध्यक्ष (HOD) द्वारा अनुमोदित हस्तलिखित आवेदन एकेडमिक सेक्शन में जमा करने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static