Holi 2025: झारखंड में होली के दिन नहीं बजा सकते DJ और अश्लील गाने, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
Thursday, Mar 13, 2025-06:15 PM (IST)

Jharkhand News: कल यानी शुक्रवार को होली (Holi) का त्यौहार मनाया जाएगा। होली के दिन पूरे राज्य में अश्लील गाने और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड में होली के दिन डीजे और अश्लील गाने पर बैन
जानकारी के मुताबिक होली पर्व पर अश्लील गाने और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। अनुमति के बगैर डीजे पर गाना बजने पर कार्रवाई होगी। होली में असामाजिक तत्वों, नशेड़ियों, उचक्के, हुड़दंग करने वालों, सोशल मीडिया पर विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसके अलावा शराब कारोबारी पर भी पुलिस की नजर रहेगी। सरायकेला में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होलिका दहन को ध्यान में रखते हुए जहां अधिक लोग जुटते हैं, वहां पुलिस बल की तैनाती के साथ नो एंट्री जैसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। रमजान और होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर झारखंड पुलिस ने विशेष तैयारी कर ली है। राज्य के सभी जिले में 10 हजार के करीब अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, बात करें राजधानी रांची की तो यहां 2000 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इस वर्ष होली के दिन रमजान का जुमा भी है। इसके चलते सुरक्षा इंतजामों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी तरह का कोई विवाद न हो। एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर सके। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और थाना प्रभारियों को लगातार अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा में मुस्तैद रहें और होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि रांची पुलिस ने होली के दौरान शांति बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी ले ली है। वह बुधवार को होली पर्व में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक कर रहे थे।