झारखंड कांग्रेस के सभी विधायकों को बुलाया गया दिल्ली, कल राहुल गांधी के साथ होगी अहम बैठक

Sunday, Jul 13, 2025-04:59 PM (IST)

नई दिल्ली/रांची: झारखंड में कांग्रेस नेताओं की आपसी खींचतान के बीच पार्टी आलाकमान ने राज्य के सभी विधायकों को कल यानी सोमवार को यहां बैठक के लिए बुलाया है।

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा( जेएमएम) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने के बाद कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी सामने आती रही है। हाल ही में इस तरह के सार्वजनिक बयानबाजी पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने आपत्ति जाहिर करते हुए पार्टी नेताओं को आपसी विवादों पर सार्वजनिक रूप से बयान न देने की नसीहत दी थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसी के मद्देनजर राज्य के सभी कांग्रेस विधायकों तथा पार्टी कोटे के सभी मंत्रियों को राष्ट्रीय राजधानी बुलाया गया है और 14 जुलाई को उनकी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक होगी।

बैठक में राजू तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी शामिल होगें। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रांची में संवाददाताओं से कहा कि सरकार बनने के बाद सभी विधायकों और मंत्रियों की गांधी से मुलाकात नहीं हो पायी थी, उन्होंने अब मिलने का समय दिया है इसलिए सभी नेता दिल्ली जा रहे हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच आपसी खींचतान हाल में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) अस्पताल के निदेशक को हटाने तथा रिम्स-2 अस्पताल के प्रस्तावित निर्माण को लेकर सामने आयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static