बोकारो में ACB की बड़ी कार्रवाई, एएसआई को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Wednesday, Mar 12, 2025-02:58 PM (IST)

बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के गांधीनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बीते मंगलवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

एएसआई 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बेरमो के पुलिस उपाधीक्षक बी.एन.सिंह ने बताया कि उक्त जमादार को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर धनबाद ले जाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौ मार्च को दो पक्षों में हुए झगड़ा को सुलझाने के लिए उक्त एएसआई ने आरोपी से 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपी द्वारा रिश्वत नहीं दिए जाने पर उसके जीवन को बर्बाद कर देने की धमकी दी गयी। एएसआई ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो केस में फंसा देंगे। साथ ही, एएसआई पर मामले के दूसरे पक्ष का समर्थन करने का भी आरोप है। 

इसी डर से आरोपी उक्त एएसआई को 10 हजार रुपये देने पर राजी हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने धनबाद के एसीबी से की। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static