बोकारो में पुलिस ने चोरी के 45 मोटरसाइकिल किए बरामद, 2 अपराधी गिरफ्तार

Wednesday, Mar 12, 2025-10:25 AM (IST)

बोकारो: झारखंड की बोकारो जिला पुलिस ने बीते मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी किए गए 45 मोटरसाइकिल को बरामद कर मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी में बताया कि इस मामले में मोहम्मद परवेज और मोहम्मद मासूम को गिरफ्तार किया गया है। मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सरगना जिले के गोमिया, कथारा, तेनुघाट, पेटरवार सहित बोकारो स्टील सिटी में मोटरसाइकिल की चोरी किया करता था। अधिकारी ने बताया कि बोकारो स्टील सिटी के पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

अधिकारी ने बताया कि बोकारो जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर कोयला तस्करों के हाथों में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है और उक्त मोटरसाइकिल से कोयला तस्करी की जाती है। इस गिरोह में अन्य सदस्य भी शामिल है, जिन्हें अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static