Ranchi News: रांची में नकली दवाएं और कफ सिरप मिलने के बाद एक्शन मोड पर मंत्री इरफान अंसारी, जांच शुरू करने के दिए निर्देश

Wednesday, Oct 29, 2025-05:46 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य में नकली और एक्सपायरी दवाइयों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल दुकान में नकली दवाइयां, एक्सपायरी दवाइयां या कोडीनयुक्त कफ सिरप पाई गई, तो उनका जीना दुश्वार कर दूंगा।

"दोषियों की पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी"
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। डॉ. अंसारी ने कहा कि यह पता लगाया जाए कि यह कफ सिरप किस कंपनी की है, किसने इसे यहां फेंका और यह बाजार में कैसे पहुंची। दोषियों की पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। राज्य में नकली दवाओं और नशे के रूप में उपयोग हो रही कफ सिरप की बिक्री पर मंत्री ने सभी मेडिकल दुकानदारों को आगाह करते हुए कहा कि अगर किसी दुकान में नकली या नशे की कफ सिरप पाई गई, तो दुकान तुरंत सील की जाएगी और संचालक को जेल भेजा जाएगा। डॉ. अंसारी ने स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ कानून का मामला नहीं बल्कि जनता की सेहत से जुड़ा गंभीर अपराध है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि सोमवार देर रात कुछ दवा माफियाओं द्वारा नकली दवाओं और कफ सिरप को जमीन में छिपाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने जब इस संदिग्ध गतिविधि को देखा, तो तत्काल स्वास्थ्य मंत्री को सूचित किया। मंत्री ने तुरंत त्वरित कारर्वाई का निर्देश देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर भेजने और जांच प्रारंभ करने का आदेश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static