स्कूल में छुट्टी के बाद छात्र से ये काम करा रहे थे मास्टरजी, जानकारी मिलने पर DC ने लिया एक्शन

Sunday, Apr 06, 2025-11:47 AM (IST)

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा के एक स्कूल से शिक्षकों की करतूत सामने आई है जहां शिक्षकों ने छुट्टी होने के बाद छात्रों से सिर और पैर दबवाए। घटना की जांच करने के बाद एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरे शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

मामला जिले के भवनाथपुर प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी का है। यहां शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 2 के छात्र से छुट्टी के बाद सिर और पैर दबवाए। शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त ने भवनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को इस मामले की जांच करने के आदेश दिये। जांच में पाया गया कि दोनों शिक्षक अक्सर शराब का सेवन करके स्कूल आते हैं। शिक्षक बच्चों को पढ़ाते भी नहीं हैं।

उपायुक्त ने दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक अध्यापक धीरेंद्र पाल को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सहायक शिक्षक बबन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इन्हें मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मझिआंव के कार्यालय भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static