Mainiyaan Samman Yojana: बैंक की बजाय डाकखाने में आए मंईयां योजना के पैसे, जानकारी मिलते ही खुशी से पोस्ट ऑफिस की ओर दौड़ी महिलाएं
Friday, Apr 04, 2025-04:53 PM (IST)

Mainiyaan Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना की राशि न मिलने से परेशान महिलाओं को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक में नहीं बल्कि पोस्ट ऑफिस में मंईयां सम्मान योजना की राशि आई है। यह बात पता लगने के बाद भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ पोस्ट ऑफिस में लग गई।
महिलाओं का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में पैसा आया है। महिलाओं ने दर्द साझा करते हुए कहा कि हम सब को पता ही नहीं था कि पोस्ट ऑफिस में पैसे आएंगे। हम सब रोज बैंक जाकर बैलेंस चेक कराते -कराते थक चुके थे। इस बीच सूचना मिली कि पोस्ट ऑफिस में पैसा आया है तो हम सब मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपये लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में आए हुए हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि एक बार जरूर खाता का जांच करा लें, उन पोस्ट ऑफिस खाताओं में मंईयां सम्मान के 7500 रुपए आए हुए हैं।
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना की राशि न मिलने पर काफी दिनों से महिलाएं परेशान हो रही थी। महिलाएं लगातार कभी बैंक तो कभी कार्यालयों के चक्कर लगा रही थी। इस बीच महिलाओं ने कार्यालय में हंगामा भी किया था। कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने कहा था कि हेमंत सरकार अपने चुनाव के वादे के तहत राज्य के माता-बहनों को गुमराह करके वोट की राजनीति करने का काम किया है जिसका नतीजा है कि आज महिलाओं को अपने हक अधिकार और सम्मान के पैसे के लिए रोजाना पंचायत और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।