इरफान अंसारी ने केंद्र को दी कड़ी चेतावनी, कहा- अगर वक्फ बिल वापस नहीं लिया तो हम सड़क पर उतरकर करेंगे आंदोलन

Saturday, Apr 05, 2025-12:52 PM (IST)

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बीते शुक्रवार को मधुपुर के लालगढ़ पहुंचे, जहां वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में उपस्थित जनता ने इस बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल उठाए। डॉ. अंसारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिल मुसलमानों की जमीन को हड़पने की भाजपा सरकार की साजिश है।

"झारखंड सरकार इस बिल को अपने राज्य में लागू नहीं होने देगी"
डॉ. अंसारी ने कहा, 'मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर मुसलमानों के धार्मिक स्थलों और वक़्फ़ की संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि झारखंड में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।' मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 'अगर भाजपा को लगता है कि वह वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें जबरन हड़प लेगी, तो यह उसकी भारी भूल है। जिस तरह राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने पर मजबूर किया था, ठीक उसी तरह यह बिल भी रद्द करवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार इस बिल को अपने राज्य में लागू नहीं होने देगी और हर हाल में वक्फ की संपत्तियों की रक्षा करेगी।

"भाजपा सरकार का यह तुगलकी फरमान झारखंड में नहीं चलेगा"
डॉ. अंसारी ने कहा, 'हमारे समुदाय की एक-एक इंच जमीन सुरक्षित रहेगी। भाजपा सरकार का यह तुगलकी फरमान झारखंड में नहीं चलेगा। मंत्री के इस आश्वासन के बाद उपस्थित लोगों में विश्वास जागा और उन्होंने कहा कि हमें झारखंड सरकार और कांग्रेस पार्टी से पूरी उम्मीद है। जनता ने दोहराया कि अगर केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो सड़क से लेकर सदन तक इसका जबरदस्त विरोध होगा। डॉ. अंसारी ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर भाजपा सरकार ने यह बिल वापस नहीं लिया, तो हम सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेंगे। झारखंड के लोग भाजपा की इस साजिश को कभी सफल नहीं होने देंगे। मौके पर मधुपुर के जुझारू नेता जिया उल हक उफर् टार्जन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अब जब मंत्री इरफान अंसारी स्वयं आपके बीच आ चुके हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मंत्री जी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे और हर हाल में आपका हक दिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और झारखंड सरकार पर विश्वास रखने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा और हर मोर्चे पर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static