झारखंड विस चुनाव के लिए BJP के कई दिग्गज आज दाखिल करेंगे नामांकन, असम के CM और केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद

Thursday, Oct 24, 2024-12:27 PM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आज 24 अक्टूबर को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतरेंगे।वहीं, इस मौके पर बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता के साथ केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के 33 उम्मीदवारों द्वारा आज पर्चा भरा जाएगा।

बता दें कि कोडरमा से डॉक्टर नीरा यादव, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे। बहरागोड़ा से डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू नामांकन के लिए पर्चा भरेंगी। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे। चंदनक्यारी से अमर कुमार बाउरी नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे। हजारीबाग से प्रदीप साहू और सिमरिया से उज्ज्वल दास नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद रहेंगे।

वहीं रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से डॉक्टर जीतू चरण राम, मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। इधर, चाईबासा से गीता बलमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई, चक्रधरपुर से शशिभूषण शामड नामांकन करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे।


वहीं,जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, तोरपा से कोचे मुंडा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे। सिसई से डॉक्टर अरुण उरांव, गुमला से सुदर्शन भगत नामांकन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे। सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा, कोलेबिरा से सुजान जोजो, लातेहार से प्रकाश राम, डाल्टनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, बिश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां, बड़कागांव से राशन लाल चौधरी, सरायकेला से चंपई सोरेन, खरसावां से सोनाराम बोदरा पर्चा भरेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static