Deoghar News... झारखंड के देवघर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार

Sunday, Oct 26, 2025-10:40 AM (IST)

Deoghar News: झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आग्नेयास्त्र तथा 15 लाख रुपये नकद बरामद किए।

गिरफ्तार लुटेरे 16 अक्टूबर को मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में एक परिवार से 20 लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के आभूषण लूटने में कथित रूप से शामिल थे। पुलिस के एक बयान के अनुसार, "घटना के बाद लूट की रकम और वस्तुएं बरामद करने तथा संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।"

गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम ने छापेमारी की और पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से दो पिस्टल, आठ कारतूस, एक देसी कट्टा और 15 लाख रुपये नकद बरामद किये गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static