गिरिडीह में कोयले के अवैध करोबार पर बड़ा एक्शन, 20 टन कोयला और 5 वाहन जब्त
Tuesday, Nov 04, 2025-02:22 PM (IST)
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है। वहीं इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला और वाहन जब्त किए है।
20 टन कोयला और 5 वाहन जब्त
मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद में की गई है। इस दौरान पुलिस ने मौके से 20 टन से अधिक अवैध कोयला और पांच मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। वहीं पुलिस को देख तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस सारा जब्त समान अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

