Jharkhand में बड़ा हादसा: करम डाली विसर्जन के दौरान हजारीबाग में 3 व धनबाद में 2 बच्चों की मौत

Wednesday, Sep 27, 2023-04:05 PM (IST)

रांची: झारखंड में प्रकृति पर्व करमा के बाद डाली विसर्जन के दौरान 5 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विसर्जन के दौरान हजारीबाग में 3 बच्चियों की नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि धनबाद में 2 बच्चे नदी में डूब गए।

दरअसल, हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की कुछ बच्चियां बीते मंगलवार को करमा डाली का विसर्जन करने बड़ाकर नदी गईं थीं और इस दौरान नदी के तेजधार में 6 बच्चियां बह गयीं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह 3 को बाहर निकाल लिया, लेकिन 3 बच्चियां नदी में बह गईं। वहीं, दूसरी घटना में धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के माटिगढ़ जमुनिया नदी में करमा डाली विसर्जन के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है जबकि पानी में डूब रहे 3 बच्चों को बचा लिया गया। 

मृतकों की पहचान 10 वर्षीय देवराज कुमार और 14 वर्षीय सलोनी कुमारी के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static