Majhgaon Vidhan Sabha: मझगांव में फिर से जलवा दिखा सकते हैं JMM उम्मीदवार निरल पूर्ति ।। vidhansabha seat 2024

Sunday, Oct 27, 2024-04:56 PM (IST)

मझगांव: मझगांव सीट पश्चिम सिंहभूम जिले के तहत आती है। मझगांव विधानसभा सीट पर 2005 में जेएमएम ने बाजी मारी और निरल पूर्ति विधायक चुने गए थे। वहीं 2009 में बीजेपी ने यहां पासा पलट दिया था और बरकुंवर गगराई यहां से विधायक बन कर रांची पहुंचने में सफल रहे थे

लेकिन 2014 के चुनाव में जेएमएम ने फिर से मझगांव सीट पर कब्जा कर लिया था और एक बार फिर निरल पूर्ति यहां के विधायक बन गए।



2019 के चुनाव में भी मझगांव सीट पर जेएमएम उम्मीदवार निरल पूर्ति ने जीत का सिलसिला कायम रखा। इस बार भी जेएमएम ने निरल पूर्ति पर ही भरोसा जताया है तो बीजेपी ने बरकुंवर गगराई को टिकट देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में मझगांव सीट पर जेएमएम कैंडिडेट निरल पूर्ति ने बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी। निरल पूर्ति  67 हजार सात सौ 50 लाकर पहला स्थान हासिल किया था। वहीं बीजेपी कैंडिडेट भूपेंद्र पिंगुआ 20 हजार पांच सौ 58 वोट लाकर दूसरा स्थान पर रहे थे तो बरकुंवर गगराई 13 हजार पांच सौ दो वोट लाकर तीसरा स्थान हासिल किया था। 

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं मझगांव सीट पर 2014 के चुनाव में जेएमएम के निरल पूर्ति विधायक चुने गए थे। निरल पूर्ति को 45 हज़ार दो सौ 72 वोट मिले थे तो दूसरे नंबर पर रही जेबीएसपी की के मधु को 34 हज़ार 90 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के बरकुंवर गगराई रहे को 28 हज़ार नौ सौ 69 वोट मिले थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में मझगांव सीट से बीजेपी के बरकुंवर गगराई विधायक चुने गए। बरकुंवर गगराई को 34 हज़ार पांच सौ 34 वोट मिले थे। उधर जेएमएम के निरल पूरति 24 हज़ार छह सौ 44 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे थे तो तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अनिल कुमार को 9 हज़ार चार सौ 16 वोट मिले थे।

मझगांव विधानसभा सीट को जेएमएम का मजबूत गढ़ माना जाता है। 2024 के लोकसभा चुनाव में मझगांव से  जेएमएम को बढ़त मिली थी। 2024 में मझगांव विधानसभा सीट से जेएमएम ने 60 हजार वोटों की बढ़त बनाई थी। इसलिए ये कहना उचित होगा कि मझगांव में जेएमएम कैंडिडेट निरल पुरती इस बार भी अपना करिश्मा दिखा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static