कैमरून से लौटे मजदूरों को विधायक कल्पना सोरेन ने दिया चेक, CM हेमंत से Video कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई बात

Friday, Jul 26, 2024-04:42 PM (IST)

रांची: अफ्रीका के कैमरून से लौटे 27 प्रवासी मजदूरों के बीच राज्य सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री सदानंद भोक्ता मंत्री बैजनाथ राम, मंत्री बेबी देवी सहित गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मजदूरों के बीच 25 25 हजार रुपए के चेक बांटे।

PunjabKesari

"सरकार लगातार राज्य में रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है"
इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सकुशल लौटे प्रवासी मजदूरों के वतन वापसी पर खुशी जाहिर की। कल्पना ने कहा कि सरकार लगातार राज्य में रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है ताकि यहां के प्रवासी मजदूर को बाहर काम करने के लिए नहीं जाना पड़े। कार्यक्रम में कल्पना सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मजदूरों की बात करवाई।

PunjabKesari

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वतन वापस लौटे लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य सरकार लगातार पलायन रोकने के लिए कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने जिला के अधिकारियों को मजदूर का एक डेटाबेस तैयार कर राज्य सरकार को देने का आदेश दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static