Jharkhand News... हड़ताल पर निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, पढ़ें पूरा मामला

Sunday, Sep 21, 2025-04:40 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में बीते शनिवार को जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।

चिकित्सक यह आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गये कि स्थानीय भाजपा सांसद के एक सहयोगी ने अस्पताल में एक महिला सहकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी। एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. डी के गिंदौरिया ने बताया कि करीब 50 जूनियर डॉक्टर ने काम का बहिष्कार किया, जिससे बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाएं ठप हो गईं। उन्होंने कहा, ‘‘धनबाद के सांसद ढुलू महतो के प्रतिनिधि रामप्रवेश दास अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार रात कथित तौर पर नशे की हालत में सर्जरी वार्ड में घुस आए और एक मरीज को न देखने पर जूनियर डॉक्टर के साथ गाली-गलौज की। हमने जिला प्रशासन से शिकायत की है।'' जूनियर डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी इस मामले से अवगत करा दिया है। आंदोलनकारी चिकित्सकों में से एक ने कहा, ‘‘कहीं से कोई जवाब नहीं मिलने पर हमने ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है। जब तक गुंडों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक यह बहिष्कार जारी रहेगा।''

धनबाद के अपने साथियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, ‘रिम्स रांची', ‘एमजीएमएमसीएच जमशेदपुर', ‘पीजेएमसीएच दुमका', ‘एसबीएमसीएच हजारीबाग' और ‘एमएमसीएच पलामू' के जूनियर डॉक्टर ने काले बैज पहनकर काम किया। ‘जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (जेडीएन)' के राज्य महासचिव राघवेंद्र कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और चिकित्सक बिरादरी इसे चुपचाप स्वीकार नहीं करेगी। आरोपों से इनकार करते हुए दास ने कहा, ‘‘मैं सांसद का प्रतिनिधि हूं और मुझे मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की समस्याओं को सुलझाने का काम सौंपा गया है। मैं शुक्रवार शाम को अस्पताल गया था, लेकिन मैंने किसी महिला इंटर्न के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static