झारखंड में गर्मी में नहीं होने दी जाएगी पेयजल की किल्लत: मिथिलेश ठाकुर
Thursday, Mar 11, 2021-10:56 AM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार की ओर से विधानसभा में यह भरोसा दिलाया गया कि इस बार भी गर्मी के मौसम में राज्य के किसी हिस्से में पेयजल की किल्लत नहीं हानेे दी जाएगी। पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सदन में बताया कि खराब पड़े चापाकल की मरम्मति को लेकर विभाग की ओर से युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
भाजपा के विरंची नारायण के एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में मंत्री मिथिलेश ठाकुर की ओर से बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त राशि से 8848 चापाकलों की विशेष मरम्मति की गई जबकि 12 हजार 464 चापाकलों को राइजन पाइप कर चालू किया गया और एक लाख 10 हजार 521 चापाकलों की सामान्य मरम्मति और 849 लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मति की गई।