मुहर्रम जुलूस को लेकर Jharkhand पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, राज्य में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Wednesday, Jul 17, 2024-11:44 AM (IST)

गढ़वा: मोहर्रम पर्व को लेकर आज यानी बुधवार को झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर में वीडियो कैमरे के द्वारा निगरानी की जा रही है। सभी जगह पुलिस की पैनी नजर रहेंगी।

डीएसपी नीरज कुमार ने कहा कि जहां- जहां भी ताजिया और मेला लगेगा वहां पर पुलिस की तैनाती की जायेगी। साथ ही वीडियो कैमरा के माध्यम से सभी जगह कार्यक्रम को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या मैसेज करने पर कठोर से कठोर कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाई की जायेगी। वहीं डीएसपी ने साफ तौर पर कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के सौहार्द बिगाड़ने का मैसेज करने से लोग परहेज करें।

डीएसपी नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस की नजर सभी जुलूस तथा लगने वाले मेला सहित निकलने वाला जुलूस पर भी रहेगी। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी मुआयना करती रहेगी इसलिए किसी भी तरह से मुहर्रम पर्व में कोई दिक्कत या परेशानी न हो इसके लिए गढ़वा पुलिस की तरफ से पूरी व्यवस्था कर ली गई है। ताकि कोई समस्या या परेशानी न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static