झारखंड कांस्टेबल भर्ती: फिजिकल टेस्ट के दौरान एक और अभ्यर्थी की गई जान; अब तक हो चुकी 15 मौतें
Saturday, Sep 14, 2024-11:59 AM (IST)
रांची: उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए जारी शारीरिक परीक्षा के दौरान 1 और अभ्यर्थियों की मौत हो गई है। वहीं, अब तक कुल 15 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के बर्मामाइंस के रहने वाले युवक की शनिवार की सुबह 5 बजे मौत हो गई है। युवक की पहचान मुरामुल्ला सूर्या के रूप में हुई है। जिसने इलाज के दौरान रांची के रिम्स अस्पताल में दम तोड़ा है। सूर्या बहाली प्रक्रिया के दौरान गंभीर रूप से बीमार हुआ था, जिसके बाद 2 दिन पूर्व उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था।
बता दें कि अभ्यर्थियों की मौत के बाद हेमंत सरकार ने फिजिकल टेस्ट में कुछ बदलाव करने के आदेश दिए हैं। अब अभ्यर्थियों को 5 से 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा, जबकि दूसरा विकल्प यह है कि अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। यह बदलाव आने वाले परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया में लागू होंगे। इससे पहले फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना लाजमी था।