झारखंड एथलेटिक्स के स्तंभ रिजाउद्दीन खान का निधन, पिछले 4-5 पांच दिनों से थे बीमार

4/19/2021 6:10:42 PM

रांचीः झारखंड एथलेटिक्स के स्तंभ कहे जाने वाले रिजाउद्दीन खान ने सोमवार को निधन हो गया। खान पिछले चार-पांच दिनों से बीमार थे। इलाज के लिए उन्हें बोकारो अस्पताल ले जाया गया लेकिन बोकारो में इलाज नहीं होने के कारण परिजनों ने उन्हें तत्काल धनबाद ले जाना उचित समझा। धनबाद सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराने का प्रयास किया जा रहा था तभी उनकी मौत हो गयी।

खान के कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच खान झारखंड एथलेटिक्स समेत सभी खेल और खेल विभाग के पदाधिकारियों, कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। राज्य सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक जीशान कमर में गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि खान झारखंड एथलेटिक्स के स्तंभ थे। विभाग में कार्यरत नहीं होने के बाद भी उन्होंने हमेशा विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अलावे टैलेंट हंट खिलाड़यिों की सीधी नियुक्ति में अपनी अहम भूमिका निभाई। खान 1981-82 में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल की परीक्षा को पास किया था।

अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल खान ऑल इंडिया पुलिस गेम में आरिफ इमाम के साथ कई राष्ट्रीय एवं अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाई थी। उन्होंने एशियन गेम, दिल्ली, वल्डर् पुलिस गेम, बैंगलोर, सैफ गेम, चेन्नई, लूसोफॉनिया गेम, गोवा, अफ्रो एशियन गेम, रांची, यूथ कॉमनवेल्थ गेम, पुणे, ऑल स्टार एथलेटिक्स चैंपियनशिप, नई दिल्ली, 19वें कॉमनवेल्थ गेम, नई दिल्ली, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, पुणे एवं गोवाहाटी, खेलो इंडिया यूथ गेम, पुणे, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, भी, अंतरराष्ट्रीय वाक रेस, रांची समेत कई प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static