VIDEO: बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, घटना CCTV में कैद
Sunday, Feb 12, 2023-06:19 PM (IST)
रांची: झारखंड के रांची से 35 km दूर NH-75 में मांडर मिशन चौक में स्थित शंकर ज्वेलर्स में दिन के 2:00 बजे के करीब 3 नकाबपोश हथियार से लैस चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान में बड़ी लूट बताई जा रही है लाखों रुपए के गहने सोना -चांदी, मोबाइल और कैश को करीब आधे घंटे तक लूटते रहे और राहगीरों को भनक तक नहीं लगी।